बैरिया (बलिया)। भारतीय जनता पार्टी के बैरिया में गुरुवार को आयोजित एक दिवसय कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता ही भारतीय जनता पार्टी के रीढ़ है. इनके बिना मेरा अस्तित्व शून्य है. कार्यकर्ता के इच्छा के अनुरूप ही कार्य होगा. कार्यकर्ताओं का मान सम्मान मेरे राजनीतिक एजेंडे में सबसे ऊपर है.
विधायक ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि सामने 2019 है. पुनः केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने के लिए हम लोग अभी से पूरी निष्ठा के साथ लगे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रमों व उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया. सुरेंद्र सिंह ने बैरिया विधानसभा क्षेत्र के पारदर्शी सर्वांगीण विकास के संकल्प दुहराते हुए कहा की पांच वर्षों में बैरिया विधानसभा का विकास प्रदेश के किसी भी विधानसभा से कम नहीं होगा.
कार्यकर्ता सम्मेलन को राजेन्द्र श्रीवास्तव, पतिराम सिंह , तारकेश्वर गोंड, प्रेम मिश्र, सुशील मिश्र, तेज़ नारायण मिश्र , वीरेश सिंह, दिलीप गुप्ता, अभय सिंह, रमाकांत पांडेय, हरिकांचन सिंह, विद्या सिंह, आलोक कुँवर, श्रीभगवान निषाद व संजय ओझा सहित दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय बहादुर सिंह व संचालन अमिताभ उपाध्याय ने किया.