नवानगर ब्लॉक में भाजपा, सपा प्रत्याशियों ने किया नामांकन

सिकंदरपुर, बलिया. जिले के 17 ब्लॉकों में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हो रहे नामांकन में नवानगर ब्लॉक प्रमुख के लिए नामांकन का कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. गुरुवार को सुबह से ही लगातार हो रही बारिश के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केशव प्रसाद चौधरी गाड़ियों के लंबे काफिले के साथ नामांकन करने के लिए नवानगर ब्लॉक पर पहुंचे.

प्रशासन ने अन्य लोगों को बाहर ही रोक दिया, जबकि प्रत्याशी व उनके प्रस्तावक को अंदर जाने दिया. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शौकत अली भी अपने गाड़ियों के काफिले के साथ ही नामांकन के लिए पहुंचे. परंतु केवल उन्हें और उनके प्रस्तावक को ही प्रशासन ने अंदर जाने दिया. इस दौरान उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्रा व प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर राजेश कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे.

प्रशासन ने ब्लॉक के गेट पर ही मीडिया कर्मियों को भी रोक दिया. प्रशासन का कहना था कि मीडिया कर्मियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं है. हालांकि पूर्व में हुए नामांकन के दौरान मीडिया कर्मियों को अंदर जाकर कवरेज करने की पूरी अनुमति थी, लेकिन ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव के दौरान मीडिया कर्मियों को रोके जाना समझ से परे था.

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE