

रसड़ा (बलिया)। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) नेताओ की गिरफ्तारी के लिए प्यारेलाल चौराहे पर बुधवार को भाजपा सहित अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन कर चक्का जाम कर दिया. उन्होंने आरोपी बसपा नेताओ के खिलाफ नारेबाजी भी की. आधे घंटे के जाम से के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गयीं. कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुचे उपजिलाधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप बसपा सुप्रीमो मायावती का पुतला फूंका. इससे पूर्व भाजपा हिन्दू युवा वाहिनी, क्षत्रिय समाज, व्यापारी समाज के कार्यकर्ताओ ने गांधी पार्क से मायावती की प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली. इसमें शामिल कार्यकर्त्ता, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दया शकर सिंह की पत्नी-पुत्री पर अभद्र टिप्पणी को लेकर बसपा नेताओ की गिरफ्तारी की मांग पर 11.30 बजे प्यारेलाल चौराहा पहुंच चक्का जाम किया.
सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रवीण सिंह ने कहा कि बसपा नेताओं को गिरफ्तार न करना से साबित होता है कि सपा-बसपा एक ही सिक्के के दो पहलू है. गोविन्द नारायण सिंह ने कहा कि दया शंकर को प्रदेश सरकार अपराधिओं की तरह खोज रही थी मगर बसपा नेता खुलेआम घूम रहे है. सपा सरकार को चुनाव में सबक सिखाने के लिए जनता तैयार बैठी है. ज्ञापन में अभद्र टिप्पणी के लिए बसपा मुखिया मायावती समेत नसीमुद्दीन सिद्दिकी, राम अंचल राजभर व अन्य नेताओ के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न थानों में मुकदमा पंजीकृत कराने की बात का उल्लेख है. राज्यपाल से बसपा नेताओं की गिरफ्तारी का आदेश देने की मांग की. इस मौके पर रविन्द्र नाथ तिवारी, संजय जायसवाल,सत्य नारायण सिंह, भुनेश्वर राजभर,गोविन्द गुप्ता, तुषार सिंह, भानुप्रताप सिंह, विवेक सिंह, प्रेमचन्द सिंह,मनोज कुमार राम, अमित कुमार गुप्ता, दुर्गेश सिंह,पवन सिंह, पप्पू सिंह सेंगर, आशुतोष पाण्डेय, टुन्ना बाबा, दिग्विजय प्रताप, गौरव सिंह , सुभष चौहान आदि मौजूद थे.

लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलिया लाइव के फेसबुक पेज को लाइक करें.
ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive को फॉलो करें.