सिकंदरपुर में भाजपाइयों की बैठक

सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक शिशु मंदिर के प्रांगण में हुई. इसमें बूथ, कमेटियों के गठन के प्रगति की समीक्षा कर उसे शीघ्र पूरा करने पर बल दिया गया.

पार्टी के जिला उपाध्यक्ष माधव प्रसाद गुप्त ने कहा कि मतदान के दिन बूथ कमेटियों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. इसलिए उनके गठन का कार्य जल्द से जल्द पूरा होना चाहिए. कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारियों में लग जाने व नोट बंदी के निर्णय से होने वाले लाभ के बारे में लोगों को जानकारी देने की अपील किया. आनंदस्वरूप शुक्ल, परमेश्वर प्रजापति, कन्हैया मिश्र, हरि भगवान चौबे, विनोद शंकर गुप्ता, महावीर यादव, प्रयाग चौहान आदि मौजूद थे. अध्यक्षता गणेश प्रसाद सोनी व संचालन राधेश्याम यादव ने किया.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’