विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर भाजपा की बैठक

सिकन्दरपुर,बलिया. नगर स्थित शगुन मैरिज हॉल में शुक्रवार को भाजपा सिकन्दरपुर मण्डल कार्यसमिति की बैठक का आयोजन मण्डल अध्यक्ष गणेश प्रसाद सोनी के नेतृत्व में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय यादव व विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रयाग चौहान ने बैठक की शुरुआत में श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया.
बैठक में मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तथा संगठन को मजबूती देने के बारें में विस्तृत चर्चा कर सभी पदाधिकारियों को जागरूक करतें हुए आगामी विधानसभा चुनावों पर रणनीति बनाई गई.


कार्यक्रम मे मुख्य रूप से डॉ रविन्द्र वर्मा, डॉ उमेशचंद्र, जितेन्द्र सोनी, लालबचन शर्मा, अजय शर्मा, दुर्गादास, हरिन्दर वर्मा, विनोद चौरसिया, राधेश्याम यादव, ओमप्रकाश यादव, गोवर्धन माली, जितेन्द्र यादव, बबलू सिंह बहार, त्रिभुवन मिश्रा, रमेश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, गौरीशंकर वर्मा, अमित गुप्ता, रामू चौहान, बैजनाथ पाण्डेय, निरंजन राय, राकेश खरवार, धनंजय रावत, कन्हैया रावत समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहें. बैठक की अध्यक्षता गणेश प्रसाद सोनी व संचालन विनोद शंकर गुप्ता नें किया.
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट )

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’