रसड़ा में भाजपा की बैठक, रक्त परीक्षण की तैयारी पर चर्चा 

रसड़ा (बलिया)। श्रीनाथ मठ पर भाजपा कार्यकताओं की बैठक सम्पन्न हुई.  बैठक में प. दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित रक्त परीक्षण के कार्यक्रम की सफलता की रणनीति तैयार की गयी.

बैठक की अध्यक्षता कर रहे मण्डल  उपाध्यक्ष सर्वेश तिवारी ने कहा कि जनपद का ब्लड बैंक को रसड़ा का कार्यकर्ता ही भर देंगे.  उन्होंने कार्यकर्ताओं को रक्त परीक्षण की सफलता के लिए अभी से लग जाने का आह्वान किया.  प्रभारी गोविन्द गुप्ता ने कहा कि पं0 दीन दयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी पर आयोजित रक्त परीक्षण में रसड़ा की भूमिका अग्रणी रहेगी.

इसके लिये कार्यकर्ताओ को पंचायत तथा गांव स्तर पर जिम्मेदारी दी जाएगी. इस मौके पर दिनेश तिवारी, सूर्यनाथ पाण्डेय, निर्भय कुशवाहा, विनोद मिश्रा, प्रेमचन्द, सुभाष चौहान, देवेश तिवारी, सच्चितानन्द पाण्डेय, सत्य प्रकाश तिवारी, प्रेम प्रताप तिवारी, वेद प्रकाश तिवारी, जितेन्द्र वर्मा, नरसिंह वर्मा, रामाश्रय मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे. संचालन महामंत्री सतीश मौर्या ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’