बलिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा सेवा सप्ताह मना रही है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी बलिया कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के द्वारा महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिले की 71 महिला कोरोना योद्धा को सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त एवं भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया . वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से 9 करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर देने का काम किया. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना का लाभ हमारी देश के महिलाओं को मिल रहा है. सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, जैसी दर्जनों योजनाओं के माध्यम से देश की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है.
जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू ने कहा कि कोविड काल में मेडिकल स्टाफ, महिला पुलिस कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, आशा बहू या अन्य किसी भी रूप में समाज सेवा करने वाली महिलाओं को सम्मानित करना हम सभी के लिए गर्व की बात है. नरेन्द्र मोदी सरकार एवं योगी सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए प्रत्यनशील है जिसकी जितनी भी सराहना की जाय कम है.
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नीतू पाण्डेय ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से केन्द्र के मोदी सरकार की कई योजनाएं संचालित हो रही है. एक महिला अगर किसी भी प्रकार का दुख झेलती है तो उसे जल्द से जल्द मदद प्रदान करने के लिए मेडिकल सपोर्ट, कानूनी सहायता, स्थाई रूप से रहने के लिए स्थान, मानसिक और भावनात्मक सहयोग की जरूरत पड़ती है, जो हमारी सरकार में प्रत्येक महिलाओं को मिल रहा है.
कार्यक्रम को भाजपा जिला महामंत्री रंजना राय, जिला उपाध्यक्ष मनोरमा गुप्ता, जिला मंत्री कृष्णा पाण्डेय, प्रदीप सिंह, संजीव कुमार डम्पू, अरूण सिंह बन्टू, श्वेता राय, भारती सिंह ने संबोधित किया.
71 महिला कोरोना योद्धा को अंग वस्त्र एवं मल्यापर्ण कर सम्मानित किया गया, इनमें महिला थाना इंचार्ज सरोज यादव, नम्रता सिंह, रिंकू सिंह, पूनम दवी, श्वेता मिश्रा, रंजना पाण्डेय, विभा सिंह, मधु दुबे, सावित्री देवी, आरती वर्मा, अर्चना राय, सुमन पाण्डेय, बेबी सिंह, रेखा गुप्ता आदि शामिल रहीं.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित शशिकला तिवारी, आरती वर्मा, रूपा सिंह, मधु जायसवाल, रूपाली श्रीवास्तव, अनीता त्रिपाठी, महिमा सिंह, वन्दना वर्मा, ज्योति सिंह, सुनैना तिवारी, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नीतू पाण्डेय ने एवं संचालन जिला महामंत्री रंजना यादव ने किया .
(बलिया से पंकज कुमार सिंह की रिपोर्ट)