ऐसा भाषण दिया कि जान से ही हाथ धो बैठे

बलिया लाइव न्यूज नेटवर्क

बलिया। गुंडाराज पर इतना जोरदार भाषण दिया कि जान से ही हाथ धो बैठे. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के मामले में प्रदेश सरकार की घेराबंदी करने की कवायद में जुटी भाजपा बलिया में थानेवार प्रदर्शन का सिलसिला शुरू कर चुकी है. इसी मुहिम के दौरान मंगलवार को बलिया में जानदार भाषण देने की कोशिश में एक कार्यकर्ता की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.

भाषण को जोश की पराकाष्ठा तक पहुंचाने की कोशिश में बेहोश हुए

पीटीआई के हवाले से छपी खबरों के मुताबिक भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद दुबे ने बताया कि खराब कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य भर में थानों के घेराव की पार्टी की मुहिम के तहत बिल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र के भीमपुरा थाने का घेराव किया गया था. इसी दौरान भाजपा के स्थानीय नेता त्रिभुवन गुप्ता (50) ने प्रदेश में गुंडाराज होने का आरोप लगाते हुए जोशीला भाषण देना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि अपने भाषण को जोश की पराकाष्ठा तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे गुप्ता इसी दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

 

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’