पन्दह (बलिया)। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व मंत्री राजधारी सिंह के आवास पर सोमवार की सायं संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजधारी सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाले समय में प्रदेश की जनता को अराजकता से बचाने के लिए केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही प्रदेश को विकसित कर सकती है.
प्रदेश में व्याप्त हत्या, लूट बलात्कार जैसी गंभीर घटनाओं पर रोक सिर्फ भाजपा ही लगा सकती है. उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों एवं कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता करें. उन्होंने टिकट न मिलने की स्थिति में भाजपा के उम्मीदवार व प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य संजय यादव को भारी मतों से विजयी बनाने हेतु अपील किया. कहा कि प्रदेश में जातिगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश का विकास केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है. विगत पांच साल में प्रदेश के विकास हेतु कोई कार्य नहीं किए गए.
सभा को संबोधित प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा प्रत्याशी संजय यादव ने कहा कि कर्कर्ताओं के मान सम्मान के साथ किसी प्रकार का आंच नहीं आने दूंगा और विकास के नाम पर जो मोदी सरकार चुनाव लड़ रही है, उसके दम पर खरा उतरते हुए सिकंदरपुर विधानसभा का चौमुखी विकास करुंगा. कहा कि भाजपा देश के बारे में सोचती है न की किसी जाति बिरादरी के बारे में.
सभा को सुरेश सिंह, प्रहलाद सिंह, सुदामा राय, बैजनाथ पांडेय, एकरामुल हक, डॉ. ए रहीम, राजकुमार सिंह, मंजय राय, मारकंडे शर्मा, अविनाश राय, मनीष सिंह, विनोद सिंह, देवनाथ यादव, प्रमोद गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, छात्रसंघ अध्यक्ष विक्की सिंह, भुवाल सिंह, जोगिंदर सिंह, रंजीत राय, कन्हैया गुप्ता, संतोष यादव, संजय सिंह, दया शंकर भारती, दयाशंकर प्रजापति सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. अध्यक्षता दिनेश सिंह व संचालन भोला सिंह ने किया.