जब भाजपा जिलाध्यक्ष की गाड़ी से एसपी ने उतरवाया झंडा

गाजीपुर। आचार संहिता लागू होनेे बाद से ही जिला प्रशासन हरकत में आ चुका है. पुलिस टीमों का लगातार संघन चेकिंग अभियान जारी है. गुरुवार को शहर के प्रकाशनगर चौराहे पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर अरविन्द सेन के नेतृत्‍व में वाहनाेें की चेकिंग की गई और गाड़ियों में लगे झंडे तथा अवैध रूप से लगी नीली बत्तियां उतरवाई गईं. इसी दौरान उधर से गुजर रहे भाजपा जिलाध्‍यक्ष्‍ा भानु  प्रताप की गाड़ी रोक कर उस पर लगे पार्टी के झण्‍डे को पुलिस ने उतरवाया. इस पर जिलाध्‍यक्ष्‍ा पुलिस अधिकारियों पर भड़क गए.

कुछ देर तक चली नोक झोंक के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने असलहे लेकर घूम रहे लोगों पर भी कार्रवाई की. इसी क्रम में मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में मुहम्मदाबाद कोतवाल की उपस्थिति में तथा करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष बालमुकुन्द मिश्रा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड,दुबिहां मोंड, लट्ठूडीह, उतरांव मोंड, अकटही, ताजपुर, कामुपुर, दुबिहां में सार्वजनिक स्थानो पर लगे बोर्ड, बैनर एवं होर्डिंग को उतारा गया. दिन भर पुलिस की गाड़ी क्षेत्र में दौड रही है. इस समय जगह जगह सडक पर चौराहे पर वाहन भी चेक किये जा रहे हैं. काली फिल्म, झंडा, हूटर, बोर्ड गाड़ियों से उतारे जा रहे हैं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE