प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा मना रही सेवा सप्ताह, विधायक संजय यादव ने मरीजों में फल बांटे

सिकन्दरपुर,बलिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में 17 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक एक सप्ताह “सेवा सप्ताह” के रूप में मनाया जा रहा है. इसी क्रम में क्षेत्रीय विधायक संजय यादव के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार की दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर में मरीजों में फल वितरित किया गया.

 

इस दौरान सिकन्दरपुर विधायक संजय यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर समूचे देश में सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं. देश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रधानमंत्री अपनी जिन्दगी का प्रत्येक पल देश की सेवा में लगा रहे हैं. बगैर रुके तथा बिना थके वह अनवरत देश की सेवा में समर्पित है. उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए.

 

इस दौरान मुख्य रूप से जिला महामंत्री प्रयाग चौहान, अंजनी यादव, मनीष सिंह, क्षितिज प्रताप सिंह, अमरजीत भारद्वाज, पुष्कर राय, डब्लू गुप्ता, आकाश तिवारी, डॉ अजय तिवारी, डॉ नीरज कुमार, डॉ व्यास कुमार, मंटू सिंह, विक्की सिंह, गौरी शंकर वर्मा, आकाश पांडे, मुकुल पांडे, बजरंगी चौहान, विनीत पांडे, राम अवधेश, सौरभ तिवारी, राहुल राजभर, श्याम पांडे, बैजनाथ पांडे, सच्चिदानंद तिवारी, बृजेश पांडे, संतोष यादव, अजय नागवंशी, दिनेश राजभर आदि लोग मौजूद रहे.

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’