बिल्थरारोड में तमंचे के नोक फर 68 हजार की लूट

बिल्थरारोड (बलिया)। पशुहारी-बिल्थरारोड मार्ग पर पहाड़पुर गांव के समीप बुधवार के शाम मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने तमंचा सटाकर पारले बिस्कुट एजेंसी की गाड़ी से 68हजार 6 सौ 83 रूपये लूटकर भाग निकले. इसकी सूचना 100 पुलिस को दी गयी. मौके पर पुलिस तुरन्त पहुँच गयी. तब तक बदमाश भागने में सफल रहे. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुट गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुशहाभाड़ गांव के पूर्व प्रधान राजू यादव की बिल्थरारोड में पारले बिस्कुट की एजेंसी है. बुधवार को एजेंसी की गाड़ी से भीमपुरा के तरफ बिस्कुट बेचकर एजेंसी के कर्मचारी अजय सिंह व पिकप गाड़ी ड्राइवर अरुण राजभर वापस बिल्थरारोड आ रहे थे. अभी वे पशुहारी-बिल्थरारोड मार्ग पर पहाड़पुर गांव के समीप पहुँचे थे कि ग्लैमर गाड़ी से हेलमेट लगाये दो बदमाश पिकप गाड़ी को रोक लिये और ड्राइवर अरुण व अजय सिंह पर तमंचा सटा दिया. कुछ देर मारपीट भी हुआ किन्तु बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर अपनी मोटर साइकिल से पशुहारी की तरफ भाग निकले. अजय सिंह ने घटना की सूचना 100 डाल पुलिस को दी. घटना स्थल पर पुलिस की गाड़ियां पहुँच गयी. एजेंसी संचालक राजू व कर्मचारी द्वारा उभांव पुलिस को इसकी तहरीर दे दी गयी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’