
बलिया। छात्र नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रिपुंजय रमण पाठक उर्फ रानू पाठक के नेतृत्व में छात्रों ने चित्तू पांडेय चौराहे पर पूजा पाठ किया तथा केक काटकर सड़कों का जन्मदिन मनाया.
इसे भी पढ़ें – सपाई मुलायमियत का अंसारी फ्लेवर
श्री पाठक ने चेतावनी दी है कि यदि 14 दिन के अंदर खस्ताहाल सड़कों की स्थिति नहीं सुधरी तो सभी छात्र नेता विरोध की रणनीति अपनाएंगे. इस तरह हम अपने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराएंगे. अगर इसके बावजूद नगर पालिका परिषद बलिया शहर की खराब सड़कों को लेकर गंभीर नहीं होता तो विरोध का दूसरा रास्ता अख्तियार करेंगे.
इसे भी पढ़ें – हाईटेंशन तार ने ली दो युवकों की जान
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इस मौके पर रामबहादुर धवन, प्रिंस पांडेय, सत्येंद्र तिवारी, दुर्गेश राय, शुभम गुप्ता, अविनाश वर्मा, शुभम सिंह, दीपक यादव, नितीश सिंह, गौरव, मोनू गिरी, पप्पू सिंह आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता चंदन ओझा तथा संचालन राकेश कुमार वर्मा ने किया.
इसे भी पढ़ें – गोरखपुर से दिल्ली सिर्फ दस घंटे में