बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन घायल

रेवती(बलिया)। थानाक्षेत्र के गायघाट स्थित पचरूखा देवी मन्दिर के समीप रेवती-बलिया मुख्य मार्ग पर मंगलवार की शाम पीकअप बीच में आ जाने के कारण दो बाइकों के टक्कर में तीन युवक घायल हो गये. सभी घायलों का सीएचसी रेवती पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें जिलाचिकित्सालय रेफर कर दिया गया.

बताया जाता है कि विशुनपुरा ग्राम सभा के घघरौली निवासी पप्पू चौहान 25 वर्ष बाइक से बरइछा में शामिल होने त्रिकालपुर जा रहे थे. अभी वे गायघाट स्थित मां पचरुखा देवी मंदिर के निकट पहुंचे थे.तब तक अचानक एक डीजे युक्त पीकअप सामने आ गयी.इसी बीच गायघाट से रामपुर मसरिक जा रहे बाइक सवार 25 वर्षीय अशोक यादव व पीछे बैठे 16 वर्षीय युवराज से टकरा गये.इस घटना में तीनों युवको के पैर में गंभीर चोटे लगी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’