सुखपुरा(बलिया)। क्षेत्र के भलूही गांव से शुक्रवार की रात चोरो ने बाईक पर हाथ साफ कर दिया. शनिवार को पिड़ीत ने इसकी सूचना सुखपुरा पुलिस को दिया.
सुखपुरा निवासी ओमप्रकाश सिंह अपनी बाईक सीडी डीलक्स UP 60 K 5884 से भलूही मे पूर्व ब्लाक प्रमुख जवाहर सिंह के घर शादी समारोह मे गए थे. रात मे मौका देखकर चोरों ने उनके बाईक पर हाथ साफ कर दिया.