नगरा(बलिया)। नगरा-बिल्थरारोड मार्ग पर पेट्रोल पम्प के पास सोमवार की रात मोटरसाइकिल के धक्के से साइकिल सवार विवाहिता 32 वर्षीय लक्ष्मी चौहान की मौत हो गई. जबकि उसका पति महेंद्र चौहान (35) गम्भीर रुप से घायल हो गया है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को पीएचसी पहुंचाया. जहां के प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया. घायल महेन्द्र ने नगरा के ही दो लोगो पर जानबूझकर बाईक से धक्का देने का आरोप लगाया है. इसके बाद पुलिस ने दोनो आरोपियों को हिरासत मे ले लिया. देवरिया जनपद के मिश्रौलिया रुद्रपुर निवासी महेन्द्र चौहान अपनी ससुराल नगरा में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था. पेट्रोल पम्प के पास मिठाई व चाय की दुकान खोल कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. घटना की रात वह दुकान बंद कर साइकिल के पीछे पत्नी लक्ष्मी को बिठा कर घर जा रहा था. अभी वह दुकान के कुछ ही दूरी पर पहुंचा था कि सामने से आ रही बाईक ने साईकिल को जबरदस्त धक्का मार दिया. जिससे पति पत्नी सड़क पर गिर कर छटपटाने लगे. ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुचाई, जहाँ चिकित्सक ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया. वहीं पति की हालत गम्भीर देख बलिया सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.