सिकन्दरपुर (बलिया)। पकड़ी थाना क्षेत्र निवासी 50 वर्षीय अधेड़ की बाइक से गिरने से मौत हो गई.
बताया जाता है कि पकड़ी थाना क्षेत्र के एकईल गांव निवासी राम प्रवेश शर्मा (50) अपनी बाइक से लखनापार चट्टी पर सामान खरीदने गए थे. समान खरीद कर वह घर लौट रहे थे, इसी दौरान डकीनगंज के समीप उनकी बाइक असंतुलित हो गई और वे गिर गए. इस हादसे में वे बाइक समेत गड्ढे में चले गए. नतीजतन घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल के लिए भेज दिया.