


रसड़ा (बलिया)। स्थानीय श्रीनाथ मठ प्रांगण में बात करते हुए युवक से बाइक सवार दो उच्चकों ने रविवार की सांय 7 बजे मोबाइल छीन लिया. युवक ने कुछ दूरी तक बाइक सवारों को पीछा भी किया. अपने आपको घिरते देख उच्चके बाइक छोड़ भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर युवक की तहरीर पर मामले की छानबीन में जुट गई है. कोतवाली क्षेत्र के हिताकापुरा निवासी सुनील शर्मा 20 वर्ष पुत्र मनोज कुमार शर्मा अपने फर्नीचर गोदाम से वापस आ रहे थे. इसी बीच रास्ते अपने पिता से मोबाइल से बात कर ही रहे थे की बाइक सवार उचक्कों ने युवक से ओपो मोबाइल कीमत 18 हजार रूपये का छीनकर भागने लगे. सुनील ने साहस का परिचय देते हुए भाग रहे बाइक सवार उच्चकों को कुछ दूर तक शोर करते हुये पीछा किया. इसी बीच बाइक पर
पीछे बैठे उचक्के का शर्ट पकड़कर खींचने का प्रयास किये. अपने आप को घिरते देख सिचाई विभाग की कालोनी की ओर भागने के चक्कर में गढ्ढे में गिर गये और बाइक छोड़ कर भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने टीवीएस यूपी 54 एच 3886 को कब्जे में लेकर युवक की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई.
