बैरिया (बलिया)। स्थानीय थानान्तर्गत एनएच 31 पर जयप्रभा सेतु के पास रविवार को देर शाम ट्रक के चपेट में आये बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान बक्सर जिले के नवाद मोहल्ला निवासी राजेश यादव पुत्र सुरेश यादव 32 वर्ष के रूप में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. ट्रक के चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल उक्त युवक को स्थानीय लोगों ने सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया था. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.