


सिकंदरपुर(बलिया)। मनियर मार्ग पर गांधी आश्रम के समीप शुक्रवार की देर शाम बाईक और ठेला में आमने सामने की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार (30) वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज स्थानीय सीएचसी में चल रहा है.
थाना क्षेत्र के सिसोटार गांव निवासी मदन एवं सुनील (28) बाइक से सिकंदरपुर से अपने गांव जा रहे थे. वह जैसे ही गांधी आश्रम के आगे बढ़े कि सामने से आ रहे ठेला में उनकी बाइक भीड़ गई. जिससे सड़क पर गिर कर मदन गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद उनके साथ का युवक भाग गया. जबकि ठेला चालक ने उन्हें ठेला पर लादकर सीएचसी पहुंचाया.
