सिकंदरपुर(बलिया)। नगर के बाजार चौक स्थित रामनाथ गुप्ता की गल्ले की दुकान से मंगलवार की शाम बाइक सवार हेलमेट लगाए एक युवक ने झांसा देकर कैश बॉक्स उड़ा दिया. जिसकी सूचना दूकानदार द्वारा स्थानीय चौकी पर दे दी गई है. बाजार चौक में रामनाथ गुप्ता की गल्ले की दुकान स्थित है. मंगलवार की सांंय हेलमेट लगाया हुआ एक व्यक्ति बाइक से आकर दाल लेने की बात कह दाल वजन कराने लगा. इसी बीच ज्योंही दूकानदार दाल लाने गया बाईक सवार दुकान के अंदर रखा हुआ कैश बॉक्स ले बोरे में भर भाग खड़ा हुआ. कैश बॉक्स में ₹25000 नगद तथा सोने के दो आभूषण, दुकान की चाबी राशन कार्ड इत्यादि रखे हुए थे. अचानक दुकानदार ज्योंही पीछे मुड़कर देखा बाईक सवार व्यक्ति कैश बॉक्स लेकर बाइक से फरार हो गया. शोरगुल करने पर आसपास के दुकानदारों ने उसे बहुत तलाशने की कोशिश की परंतु नहीं मिला. थक-हारकर दूकानदार द्वारा स्थानीय चौकी में लिखित सूचना दे दी गई है. इस प्रकार भरे बाजार दुकान से कैश बॉक्स लेकर भागना लोगों को पच नहीं रहा है. लोगों का कहना है कि जब लूट-खसोट इसी प्रकार खुलेआम होगा तो कैसे कहा जा सकता है कि व्यक्ति कितना सुरक्षित है.