बाइक पर सवार अन्य दो युवक गम्भीर रूप से घायल
सिकंदरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के नगरा मोड़ के समीप बाइक और मैजिक की आमने-सामने की टक्कर में एक 22 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी धर्मेंद्र गोंड (22) पुत्र बच्चा गोंड, सचिन कुमार (20) राकेश कुमार (22) पुत्र गण वीरेंद्र यादव शुक्रवार की दोपहर बस स्टेशन से एक ही बाइक से अपने गांव जा रहे थे. नगरा मोड़ के समीप बेल्थरा की तरफ से आ रही मैजिक में आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक धर्मेंद्र दूर जा गिरा. उसकी घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठे सचिन व राकेश वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर जुटे लोगों ने घायलों को तत्काल सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है.