ट्रैक्टर से टकराई बाइक, पिता पुत्र घायल

रेवती/सहतवार(बलिया)।सहतवार थाना क्षेत्र के आसमानठोठा नई बस्ती चौहान टोला गांव के सामने रेवती-बलिया मुख्य मार्ग पर गुरुवार के दिन ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार पिता-पुत्र घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसएचओ एचआर मौर्य ने घायलों को ऑटो रिक्शा की सहायता से सीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. उत्तर प्रदेश पुलिस के रिटायर्ड सिपाही सियाराम कुशवाहा 62 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शिबचन कुशवाहा अपने पुत्र श्रवण 30 वर्ष निवासी गांव फुल्ली थाना दिलदारनगर, गाज़ीपुर के साथ रेवती इंटर कॉलेज में अपने पुत्र के मार्कशीट का संशोधन कराने के पश्चात रेवती-बलिया मुख्य मार्ग से बाईक द्वारा अपने गांव लौट रहे थे. इसी बीच आसमान ठोठा नई बस्ती चौहान टोला के समीप सामने से आ रही ट्रैक्टर ने जोरदार धक्का मार दिया. जिसकी वजह से पिता-पुत्र दोनों गिरकर लबे सड़क छटपटाने लगे. पुलिस ने ट्रैक्टर तथा बाईक को अपने कब्जे में लेकर थाने भेज दिया. घटना के पश्चात ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’