बलिया। बलिया-सिकंदरपुर मुख्य मार्ग से कुछ दूरी पर देवकली के पास बदमाशों ने असलहे के बल पर इंटर के एक छात्र से उसकी बुलेट मोटर साइकिल और मोबाइल लूट लिया और चलते बने. घटना के तत्काल बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचित किया, मगर खबर लिखे जाने तक हाथ कुछ भी नहीं आया था.
बताया जाता है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी मणिशंकर श्रीवास्तव का बेटा अंकुर मंगलवार को जीराबस्ती स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से घुमने गया था. लौटते वक्त बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसके साथ इस वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित के पिता ने इस संदर्भ में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दिया है. सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह के मुताबिक देवकली के पास युवक से बाइक लूट मामले में संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है. बदमाशों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे.