एजेंसी से चोरी गई बाइक व कम्प्यूटर बरामद

रसड़ा(बलिया)। कोतवाली पुलिस ने रविवार की सुवह 10 बजे नगर के श्रीनाथ बाबा रोड स्थित बनिया बाँध मोड़ के समीप एक हफ्ता पूर्व शो रूम से की गयी चोरी की बाइक के साथ एक युवक को घर दबोचा. नगर के होण्डा साईं एजेंसी में 25 नवम्बर की रात्रि में एजेंसी का शटर खोल कर एक नई बाइक समेत कंप्यूटर सेट चोर चुरा ले गए थे. संचालक कस्बा निवासी सच्चितानंद सिंह की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी थी. रविवार की सुबह नगर के महाबीर अखाड़ा निवासी रविन्द्र राजभर पुत्र गौरी शंकर राजभर एक बाइक से कही जा रहा था कि सूचना पर कोतवाल जगदीश चन्द यादव सिटी इंचार्ज उमाशंकर त्रिपाठी, एसआई श्रीराम यादव ने घेराबंदी कर बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया. युवक होंडा साईं का कर्मचारी था. जांच पड़ताल से पता चला की जिस बाइक से जा रहा था वह शो रूम से हुई चोरी की बाइक थी. निशानदेही पर उसके घर से कंप्यूटर सहित सेट भी बरामद कर लिया. पुलिस की 48 घंटे के अंदर दूसरी बड़ी सफलता है. शुक्रवार की रात्रि में एटीएम कार्ड बदलकर रुपया ऐंठने वाले दो युवकों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’