त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पूरे होने के बाद बारी जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के पदों पर होने वाले चुनावों की है. इन चुनावों के दावेदार तैयारियां पहले से ही कर चुके हैं बस सिर्फ चुनाव तारीखों का इंतजार था. अब यूपी सरकार ने इस बारे में बड़ा फैसला लिया है. पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव 12 जुलाई से पहले संपन्न होगा .
इसके लिए 20 जून को अधिसूचना जारी हो सकती है. यह चुनाव पहले 15 से 20 मई के बीच होना था लेकिन इस दौरान लेकिन कोरोना संक्रमण अपने चरम पर था, इसीलिए पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव को स्थगित कर दिया गया था.
पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के पदों पर चुनाव में निर्वाचित सदस्यों के साथ निर्दलीय सदस्यों और बागियों की भूमिका अहम होती है.