बलिया में सूदखोरों के खिलाफ बड़ा एक्शन, 3 आरोपियों के ठिकानों पर चलेगा बुलडोजर

ballia bulldozer

बलिया में सूदखोरों के आतंक से परेशान असलहा व्यापारी के आत्महत्या मामले में नामजद फरार आरोपियों पर कार्रवाई की कवायद शुरू हो गई है. जिला प्रशासन ने आरोपियों के होटल, लॉज, घरों और अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने का संकेत दे दिया.

मामले में फरार चल रहे अजय सिंह सिंघाल और देव नारायण उर्फ पूना सिंह के परिजनों और किरायेदारों को 72 घंटे के अंदर मकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है. राजस्व विभाग और नगरपालिका की टीम अवैध रूप से अर्जित कर खड़ा किए गए साम्राज्य की पत्रावलियों को खंगाल रहा है.

सिटी मजिस्ट्रेट डा. सुरेश कुमार, सीओ सिटी जितेंद्र कुमार, ईओ सत्यप्रकाश सिंह, लेखपाल हरेंद्र सिंह और कोतवाल राजीव सिंह दलबल के साथ भृगु आश्रम और सतनी सराय स्थित अजय सिंह सिंघाल और देव नारायन उर्फ पूना सिंह के होटल, घर और लाज पर पहुंचीं तो होटल पर ताला लटका मिला. लॉज के सभी तलों की जांच की गयी.

सतनी सराय गोपाल बिहार कालोनी स्थित सिंघाल और पूना के घर पहुंच परिजनों को तीन दिन के अंदर आरोपी को हाजिर न कराने पर बुलडोजर चलाने की चेतावनी दी गयी. प्रशासन की तरफ से कहा गया कि अगर हाजिर होकर होटल, घरों, लाज और अन्य संपत्तियों की पत्रावली और नक्शा नहीं दिखलाया तो सारी इमारतें जमींदोज कर दी जाएंगी.

प्रशासन की इस कार्रवाई से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मचा रहा. शासन प्रशासन की तरफ से अनाधिकृत रूप से बने अजय सिंह सिंघाल और देवनारायण सिंह के मकान को तीन दिन में खाली करने और ध्वस्तीकरण करने की घोषणा की गयी है.

  • पुष्पेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’