सिकंदरपुर (बलिया)। बलिया मार्ग पर बिछी बोझ चट्टी के समीप सोमवार को दोपहर में कार के धक्के से बाइक सवार शिक्षक सुनील यादव (35) गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज हेतु उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गांव निवासी सुनील यादव प्राथमिक विद्यालय सिवान कला में अध्यापक हैं. दोपहर में वह बाइक से बलिया जा रहे थे, उसी दौरान बिछीबोझ के समीप सामने से आ रहे अल्टो कार से उन्हें धक्का लग गया. जिससे सड़क पर गिरकर घायल हो गए. मौके पर जुटे लोगों ने इलाज हेतु उन्हें तत्काल पीएचसी पंदह पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.