सिकन्दरपुर (बलिया)। पूर्व विधायक भगवान पाठक के पिता भुवनेश्वर पाठक का अंतिम संस्कार मंगलवार को मनियर के समीप घाघरा नदी के तट पर किया गया, जिसमें राजनीतिक व सामाजिक नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित हजारों लोगों ने भाग लेकर अश्रुपूरित नेत्रों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दिया.
मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र बच्चा पाठक ने दिया. मौजूद लोगों में भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, माधव प्रसाद गुप्त, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलेश सिंह, हरिशंकर सिंह, बसपा के जोन कोआर्डिनेटर डॉ. मदन राम, राम बचन यादव, संजय जयसवाल, गणेश सोनी, उपेंद्र पटेल, सोनू चौबे, कंचन कुमार आदि थे.