केंद्र सरकार ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी BHU को उत्कृष्ट संस्थानों में शामिल कर लिया है. पूर्वांचल के अलावा अन्य राज्यों के विद्यार्थी पढ़ाई के अलावा शोध कार्यों के लिए BHU में दाखिला लेते हैं.
BHU के अलावा केंद्र सरकार ने उत्कृष्ट संस्थान की श्रेणी में दिल्ली यूनिवर्सिटी, हैदराबाद यूनिवर्सिटी, आईआईटी मद्रास और आईआईटी खड़गपुर को भी शामिल किया है.
जानकारी के मुताबिक इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस टैग के तहत देश के 20विश्वस्तरीय शैक्षणिक संस्थानों को विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत भारत के संस्थानों को दुनिया भर में पहचान मिलेगी. UGC की सिफारिशों पर गौर करते हुए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने यह फैसला लिया है.