रसड़ा (बलिया)| शहीद भगत सिंह स्मारक पर क्रान्तिकारी स्मारक समिति के तत्वावधान में शहीदे आजम भगत सिंह का बलिदान दिवस श्रद्धा एवं देश भक्ति की भावना के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया.
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे समिति के प्रदेशीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पाण्डेय ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की त्रिमूर्ति का बलिदान सदैव हम भारतवासियो को स्वाभिमान एवं देश सेवा की प्रेरणा देता रहेगा. इनके आदर्शों के बल पर ही सशक्त भारत बनाया जा सकता है. इस मौके पर सुरेश राम, कृष्णा नन्द पाण्डेय, राधेश्याम यादव, सुरेश तिवारी, भरत सिंह, दुर्गेश त्रिपाठी, बालचन्द राम, प्रदीप सिंह पप्पू, रामजी राम, श्रीप्रकाश गुप्त आदि ने विचार व्यक्त किए. संचालन सियाराम यादव ने किया.
युवा शक्ति संगठन के स्थानीय कार्यकर्ताओ ने शाम को गांधी पार्क से शहीदों की याद में कैण्डल जुलूस निकाला, जो नगर भ्रमण कर भगत सिंह के तिराहे पर पहुच कर श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गई. श्रद्धांजलि सभा में सदस्यों ने पाच मिनट मौन रहकर शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया. भारत माता की जयकारा के साथ श्रद्धांजलि सभा समाप्त हुई. इसमें अश्विनी अग्रवाल, सुनील साहू, राजेश कुमार, जुल्फकार आलम, अखिलेश, इमरान, उमाकान्त, पिन्टू बर्नवाल, अजय अग्रवाल सहित दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद रहे.