बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। बतौर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री बलिया की धरती पर शनिवार को पहली बार आगमन हुआ नारद राय का. उनके स्वागत में जन सैलाब उमड़ पड़ा. वाराणसी से सड़क मार्ग से आते समय उजियार भरौली में सपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर अपने लोकप्रिय नेता का स्वागत किया. सदर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष भीम यादव, नगर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष राजकुमार पांडेय, परमात्मा नंद पांडेय, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश पाठक उर्फ मुन्ना, बृजेश पाठक पिंटू, जावेद शमीम अंसारी, कमलेश सिंह, श्याम बिहारी पांडेय, पप्पू मिश्रा, अजय पांडेय और बबलू राम आदि ने उनका स्वागत किया. स्वागत में रास्ते भर व जिला मुख्यालय में जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए थे. नारद जहां जहां पहुंचे, वहां वहां जमकर बारिश भी हुई. इससे किसानों के चेहरे पर दोहरी खुशी लौट आई.
चर्चा में रही नीरज शेखर और अंबिका चौधरी की युगलबंदी
सांसद नीरज शेखर और अंबिका चौधरी ने भी किया जोरदार स्वागत. समाजवादी पार्टी कार्यालय पर अंबिका चौधरी व राज्यसभा के सदस्य नीरज शेखर के नेतृत्व में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. सपा कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री को फूल मालाओं से लाद दिया. अपने संबोधन में नारद राय ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव तथा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. बारिश के बावजूद स्वागत समारोह में जमे रहने के लिए सपा कार्यकर्ताओं के प्रति आभार भी उन्होंने व्यक्त किया. जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद वह भृगु आश्रम स्थित भृगु मंदिर में जाकर पूजा अर्चना किए. सभी समारोहों में सांसद नीरज शेखर एवं पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी की उपस्थिति चर्चा में रही. उनके अलावे जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव व अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे.