

बिरहा के भीष्म पितामह परशुराम यादव की हृदयगति रुकने से निधन
नसीरपुर,गांव में फैली शोक की लहर
नरहीं, बलिया. बिरहा के भीष्म पितामह परशुराम यादव की हृदय गति रुकने से निधन हो गया .उनके निधन से गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
नरहीं थाना क्षेत्र के नसीरपुर मठ गांव के बिरहा के गायक निवासी पंडित परशुराम यादव 67 वर्ष का बुधवार को सीने में दर्द शुरू हुआ. उनको वाराणसी के बीएचयू में भर्ती कराया गया था कि वृहस्पतिवार को सुबह साढ़े नौ बजे हार्ट अटैक से मौत हो गई. इस खबर की जानकारी जैसे ही गांव में पहुंची शोक की लहर दौड़ गई.उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को नसीरपुर मठ गंगा तट पर किया जाएगा.

परशुराम यादव को बचपन से ही बिरहा गायन का शौक था. उन्होंने बिरहा गायन के क्षेत्र में अलग पहचान बनाई इसलिए उनको बिरहा का भीष्म पितामह कहा जाने लगा.
उनके चार पुत्रों में बड़ा लड़का अखिलेश यादव भी बिरहा गायक हैं.