भरथांव गांव में बुजुर्ग पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गंभीर

सिकन्दरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के भरथांव  गांव में बुधवार को देर शाम बदमाशों ने गोली मारकर एक बुजुर्ग को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

बताया जाता है कि बुधवार की शाम करीब 7:45 बजे साधु शुक्ल 60) अपने मकान में बैठ कर चाय पी रहे थे, उसी दौरान दो अज्ञात युवक बाइक से उनके दरवाजे पर आवाज देकर किसी काम के बहाने उन्हें बाहर बुलाए. साधु के बाहर आते ही एक युवक ने कट्टा से उन पर दना दन तीन  फायर कर दिया. इसमें से दो मिस कर गए, जबकि एक गोली उनके जांघ में जा लगी. इसके बाद जमीन पर गिरकर वह शोर मचाने लगे. उनके शोर मचाने पर पड़ोसी जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक हमलावर बाइक पर बैठकर भाग निकले. बाद में साधु शुक्ल को  इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’