![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सुखपुरा (बलिया)। क्षेत्र के भलुही गांव में ढ़िबरी से जल कर एक बच्ची बुरी तरह झुलस गई. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. प्रीति चौहान (5 वर्ष) पुत्री राजगोविन्द चौहान बीते शुक्रवार को अपनी दिव्यांग मां के साथ अकेले घर में थी. रात में वह जरूरत पड़ने पर आलमारी पर से ढिबरी उतार रही थी. इसी दौरान ढिबरी की लपट उसके कपड़े को पकड़ लिया. दिव्यांग मा अपनी बच्ची को बचा पाने मे असमर्थ रही. उसके चिल्लाने के आवाज पर जब तक पड़ोसी वहां पहुंचे वह पूरी तरह झुलस गई थी. परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान प्रीति की मौत हो गई.