सुखपुरा (बलिया)। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, भारत को स्वच्छ बनाओ…. जैसे नारो के साथ इंटर कॉलेज सुखपुरा पर कैम्प कर रहे एनसीसी कैडेटों ने एक रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता व बेटियों के संरक्षण एवं संम्बर्धन के प्रति जागरूक किया.
रैली में कैडेट हाथों मे विभिन्न नारे लिखीं तख्तियां लेकर चल रहे थे. रैली कॉलेज से निकल कर कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर पुन: कॉलेज पर आकर समाप्त हुआ. प्रारम्भ मे कैम्प कमांडेंट कर्नल संदीप नयन ने हरी झंडी दिखाकर कर रैली को रवाना किया. जनपद के दर्जनों विद्यालयों के 365 कैडेट 2 फरवरी से चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग कर रहे हैं. शिविर का समापन 11 फरवरी को होना है. इस मौके पर मेजर धनंजय सिंह, मेजर अरविन्द नेत्र पांडेय, कैप्टन सत्येन्द्र पांडेय, लेफ्टिनेंट अजय प्रताप सिंह, सूबेदार मेजर नवीन चन्द्रा व अजय सिंह आदि मौजूद रहे.