नौवें के लिए हुए चुनाव में जयमंगल निर्वाचित
बिल्थरारोड (बलिया)। साधन सहकारी समिति खंदवा के नौ डेलीगेट पदों में 8 निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए, जबकि शेष एक चुनाव मंगलवार को हुआ. गौरतलब है कि जमुआव से विधायक धनंजय कन्नौजिया की मां सूर्यकुमारी देवी के खिलाफ खड़ी प्रत्याशी का पलड़ा भारी था, इसी के मद्देनजर ऐन मौके पर सूर्यकुमारी देवी ने पर्चा वापस ले लिया.
मालूम हो कि विकास खण्ड नगरा के साधन सहकारी समिति खंदवा पर 9 डेलीगेट (सरपंच) पद है. ग्राम सभा खंदवा से दो प्रत्याशियों क्रमशः जयमंगल पुत्र वसावन व मनोज कुमार पुत्र लक्ष्मण ने नामांकन किया था. मंगलवार को हुए चुनाव में जयमंगल पुत्र वसावन ने अपने प्रतिद्वंद्वी मनोज कुमार पुत्र लक्ष्मण को 350 मतों से पराजित कर जीत दर्ज किया. इसी तर्ज पर जमुआव से विधायक धनंजय कन्नौजिया की मां सूर्य कुमारी देवी व इनकला देवी ने पर्चा दाखिल किया था. ऐन मौके पर सूर्यकुमारी देवी के पीछे हटने से इनकला देवी पत्नी स्व. सत्यप्रकाश के निर्विरोध निर्वाचन का मार्ग प्रशस्त हो गया.
शेष सात निर्विरोध निर्वाचित डेलिगेटस
- गौवापार से अजीत पुत्र जंगबहादुर
- नौरंगिया से फूलमती देवी पत्नी श्रीकांत
- मालीपुर से मुरली यादव पुत्र हरनन्दन
- ग्रामसभा विशुनपुर डंडा से धर्मात्मा पुत्र लालजी
- ग्रामसभा सिकरहटा से धर्मेन्द्र सिंह पुत्र प्रभुनाथ सिंह
- ग्रामसभा सुपापाली से राजेन्द्र पुत्र जगतू
- सुरजीपुर से दुर्गावती देवी पत्नी नन्दलाल