बिल्थरारोड (बलिया)। शारदीय नवरात्र के सातवे दिन शनिवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्रों मे स्थापित दुर्गापूजा पण्डालों मे मां दुर्गा के दर्शन के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा.
इसे भी पढ़ें – रानीगंज बाजार के दुर्गोत्सव में है फ्रीडम फ्लेवर
नगर में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं को देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों की चहल कदमी से इलाका गुलजार रहा. श्रद्धालुओं ने देवी प्रतिमाओं का दर्शन पूजन कर मनोवांछित फल की कामना की. विभिन्न स्वरुपों मे बनी देवी प्रतिमाएं एवं मनोहारी झाकियां व नगर के डाक बंगला रोड में बाल संघ द्वारा 70 फुट ऊंचा बनाया गया देवी का पूजा पण्डाल लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. डीजे की धुन पर भक्ति रस से सराबोर युवकों ने जमकर मां अम्बे के जयकारे के साथ डांस का लुत्फ उठाया.
इसे भी पढ़ें – सोनाडीह की भगवती ने किया था महाहनु का वध