बलिया। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने शासन के पत्र का हवाला देते हुए विदेशों में रोजगार हेतु जाने वाले लोगों से अपील की है कि वह सुरक्षित जाये, प्रशिक्षित जाये, विदेश में नौकरी पाने के लिए केवल विदेश मंत्रालय के साथ पंजीकृत भर्ती एजेंटो के माध्यम से ही जाये. फर्जी एजेंटो के जरिए न जाये वरना फंस सकते हैं. जाते समय किसी भी व्यक्ति द्वारा दिया गया कोई भी पैकेट लेकर न जाये वरना, वह फंस सकते हैं. जिस काम के लिए जा रहे हैं, उसका थोड़ा प्रशिक्षण लेकर अवश्य जायें तथा विदेश पहुंचते ही भारतीय दूतावास से सम्पर्क करें.