बैंक में युवक की पिटाई, बैंककर्मियों की सफाई

सिकंदरपुर (बलिया)। अनिल वर्मा (18) की माने तो वह बीते कई दिनों से अपनी छात्रवृति के लिए खुलवाए गए खाते के पास बुक लेने के लिए खेजुरी थाना क्षेत्र के बहेरी चट्टी पर स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा में चक्कर लगा रहा था. सोमवार को जब वह बैंक में पासबुक लेने पहुंचा तो बैंक कर्मियों ने उसे शाम को 4:00 बजे एक फोटो के साथ आने को कहा.  शाम 4:00 बजे वह फोटो लेकर पहुंचा तो बैंक कर्मियों ने उसे सीसीटीवी कैमरे को ऑफ कर केबिन में दबोच कर मारना शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें – साध पूरी होते ही जश्न में डूबा सिकंदरपुर

बैंककर्मियों के इस व्यवहार पर रामापार गांव निवासी अनिल बुरी तरह घबरा गया और जोर जोर से चिल्लाने लगा. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े दौड़े मौके पर पहुंचे. भीड़ देखकर बैंक कर्मियों ने उस पर आरोप लगाया कि वह बतमीजी कर रहा था. अनिल ने इसे पूरी तरह से गलत बताया.

इसे भी पढ़ें – हथियारबंद लुटेरों परिवार को बंधक बनाकर लूटा

इसी दौरान किसी ने पुलिस को इस प्रकरण की सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू कर दिया. युवक ने बताया कि जब वह फोटो लेकर पास बुक लेने पहुंचा तो उसे पकड़कर बैंककर्मी मारने लगे. जबकि बैंक कर्मियों का कहना है कि हम लोगों ने इसे छुआ भी नहीं. गौरतलब यह है कि युवक के शरीर व चेहरे पर मारपीट के निशान साफ दिखाई दे रहे थे. मौके पर पहुंचे खेजुरी थानाध्यक्ष सारनाथ सिंह ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस, बैंककर्मियों व युवक तथा अन्य लोगों के साथ बातचीत कर मामले को शांत कराने की कोशिश कर रही थी.

इसे भी पढ़ें – सुरेमनपुर में पैसेंजर ट्रेन से गिरकर अधेड़ की मौत

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’