सुखपुरा (बलिया )। स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा से शुक्रवार को लगातार चौथे दिन भी सर्वर के खराबी के चलते लोगों को एक धेला तक नहीं मिला.
घने कोहरे मे अलसुबह से नकदी के लिये लाइन मे सैकड़ों लोग खड़े थे. बैंक खुलने पर जब लोगों को पता चला कि सिस्टम अभी फेल है और बैंक से नकदी नहीं मिलेगी तो एक बार पुनः गुस्साए लोगों ने चक्का जाम करना शुरू ही किया था कि थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पहुंच गए. डांट डपट करने के साथ ही समझा बुझा कर लोगों को चक्का जाम नहीं करने पर राजी किए. इस बीच बैंक के हेड आफिस मुम्बई से फोन से लगातार मिल रहे निर्देश पर शाखा प्रबंधक सुनील उपाध्याय अपने अन्य सहयोगियों के साथ सिस्टम ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं. शाखा प्रबंधक ने बताया कि सिस्टम ठीक होने के साथ ही लोगों को कैश का भुगतान शुरू कर दिया जायेगा.
https://ballialive.in/13660/upon-the-payment-of-the-second-day-desperate-customers-organically-harvested-in-sbi/
स्मरण रहे गत शनिवार से ही लोग नकदी के लिये काफी परेशान हैं. शनिवार, रविवार व सोमवार तीन दिन तक बैंक बंद था. मंगलवार को बैंक खुला, लेकिन सिस्टम खराब होने से किसी को एक धेला नहीं मिला. बुधवार व गुरुवार को भी वही स्थिति थी. शुक्रवार को भी लोगों को बैरंग लौटना पड़ा. सिस्टम कब तक ठीक होगा यह कोई बता नहीं रहा. आखिर लोग कब तक आकर लाइन लगाने के बाद बैरंग वापस लौटते रहेंगे!