मनमाफिक रिपोर्ट न बनाने पर डॉक्टर को धुन दिया

रसड़ा (बलिया)| स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मनमाफिक मेडिकल रिपोर्ट न बनने पर दबंगों ने चिकित्सक को धुन दिया. आक्रोशित डॉक्टरो ने तत्काल अस्पताल की सारी सेवाएं दो घंटे तक ठप कर दिया. डॉक्टरों का प्रतिनिधि मण्डल कोतवाली में जाकर तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया. अधीक्षक के आश्वासन पर डॉक्टर पुनः काम पर लौट आए, परन्तु चेताया कि तीन दिन के अंदर हमलावलों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

डॉ प्रेमचन्द भारती बाल रोग विशेषज्ञ  द्वारा अकास्मिक ड्यूटी पर मुड़ेरा गांव निवासी कमली देवी पत्नी काशीनाथ का मेडिकल मुआयना किया गया था. कोतवाली में दिए तहरीर में  डॉ. प्रेमचन्द भारती ने आरोप लगाया कि वह अपने चेम्बर में मरीजों को देख रहे थे. इसी दौरान काशीनाथ के साथ साथ मुड़ेरा अकटही निवासी अश्वनी उर्फ़ मन्नू पाल तथा रसड़ा सेन्ट जेवियर्स स्कूल निवासी ओंकार यादव आए और मेडिकल रिपोर्ट को बदलने के दबाव बनाने लगे. मना करने पर मारपीट कर ओपीडी रजिस्टर फाड़ दिए तथा जाति सूचक शब्दों का इस्तमाल करते हुए देख लेने की धमकी देने लगे.

आस पास के लोग एवं डॉक्टर आते तब तक हमलावर भाग निकले. इस घटना से अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. डॉक्टरों समेत सभी अस्पताल कर्मियों ने सभी सेवाएं ठप कर दिया. सूचना पर कोतवाल अविनाश कुमार सिंह पुलिस मय फ़ोर्स अस्पताल में पहुंच गए. अधीक्षक डॉ. वीरेन्द्र कुमार के आश्वासन पर चिकित्सक पुनः काम पर लौटे. डॉक्टरों ने चेताया कि अगर तीन दिन के अंदर हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पुनः आन्दोलन शुरू किया जायेगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’