बेलहरी में तो धरातल पर उल्टी गंगा बह रही है

मझौवा (बलिया)। एक तरफ शासन- प्रशासन द्वारा प्राथमिक शिक्षा पर पानी की तरह पैसा खर्च किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ धरातल पर उल्टी गंगा बहा रही है.

उदाहरण के लिए शिक्षा क्षेत्र बेलहरी की दयनीय स्थिति ही काफी है. शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के एक प्राथमिक विद्यालय में तीन दिन से मिड-डे मील बच्चों को नहीं मिलने पर ग्रामीणों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीआई से की. सूचना पर पहुंचे एसडीआई ने जांच के दौरान मीड-डे मील, पुस्तक वितरण में अनियमितता पाने पर दो अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया. कहा कि मिड-डे मील भोजन मेनू के अनुसार समय से बनने चाहिए, बचे पुस्तक बच्चे को वितरित कर दिए जाने चाहिए. वहीं केंद्र व्यस्थापक शिक्षा खंड-ए राजेंद्र शुक्ल व शिक्षा खंड-बी जयप्रकाश राम को कड़ी फटकार लगाते हुए चेताया कि दोबारा शिकायत मिली तो बख्शा नहीं जायेगा. इस दौरान छात्रनेता कुमार अमूल सिंह, दिग्विजय सिंह, विवेक ठाकुर, सुदर्शन सिंह, विवेक सिंह, मिथिलेश सिंह, कमलेश सिंह, रामप्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’