बसरिकापुर के लोगों को अब मिलेगा स्वच्छ जल

नवनिर्मित पानी टँकी ग्रामसभा को हैंडओवर

बलिया। विश्व बैंक, केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा सहायतित नीर निर्मल परियोजना के अन्तर्गत दुबहड ब्लॉक के बसरिकापुर गांव में निर्मित पानी टंकी ग्रामसभा को हैंडओवर कर दी गयी. जिला विकास अधिकारी ने सोमवार को गांव में अपनी उपस्थिति में यह कार्यवाही की.
इस अवसर पर आयोजित ग्राम पंचायत की बैठक में डीडीओ ने ग्रामीणों को इसके लाभ बताए. बताया कि अब स्वच्छ एवं शुद्व पेयजल से बहुत सारी बीमारियों से बचा जा सकेगा. लगभग सभी परिवारों को पानी का कनेक्शन दिया जा चुका है. ठेकेदार को निर्देश दिया कि एक साल तक परियोजना का रख-रखाव व मरम्मत का कार्य करेंगे. यह भी बताया कि कनेक्शन चार्ज 50 रुपये निधार्रित किया गया है, जो प्रतिमाह ग्राम पंचायत के खाते में जमा होता रहेगा. जल निगम के अधिशासी अभियन्ता ने आपरेटर को परियोजना के संचालन के बारे में विस्तृत रूप से बताया. इस अवसर पर बीडीओ राजेश राय, जिला परियोजना प्रबंधक हेमन्त वर्मा, तकनीकी सलाहकार कासिफ मुमताज, जल निगम के अधिशासी अभियन्ता कायम हुसैन, सहायक अभियन्ता एसएन राय, कनिष्ठ अभियन्ता मनोज कुमार, ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार यादव, ग्राम प्रधान सुभाषचन्द यादव एवं ग्रामवासी मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’