बड़ौदा यूपी बैंक ने चौपाल लगाई, बैंक की योजनाओं की दी गई जानकारी

बांसडीह,बलिया. बड़ौदा यूपी बैंक की तरफ से मिश्रवलिया ग्राम के शीतल दरबार स्थित लाज में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बड़ौदा यूपी बैंक के प्रशासनिक प्रमुख के सी शुक्ल ने अपने बैंक के बारे में बताते हुए कहा कि बड़ौदा यूपी बैंक इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है। यह बड़ौदा यूपी बैंक आपके बदौलत लाभ में है। हम बैंक केवल पब्लिक के पैसे के रक्षक है। आपके सेवक हैं। जब तक जनता का बिश्वास बैंक पर रहेगा तब तक ही बैंक हैं। बैंक आपका समूह हैं आपके ही बल पर बैंकों का विकास होता है।

के सी शुक्ल ने कहा कि बड़ौदा यूपी बैंक अपने ग्राहकों के बीच जाकर ये जानने की कोशिश कर रहा है कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति की बैंकिंग की समस्त आवश्यकताएं कैसे एक छत के नीचे कम समय मे पूरी की जा सकती हैं।

विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक दुबे ने कहा कि बैंक और ग्राहक के बीच दूरियां न रहे। इसके साथ शासकीय योजनाओं के बारे में बताने के लिये आपके बीच आये है। चाहे मुख्यमंत्री मंत्री रोजगार योजना,ग्रामीण योजना,स्वयं सहायता , अटल पेंशन योजना आदि बिभिन्न योजनाओं के तहत जुड़िये।
चौपाल कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक शशि भूषण, शाखा प्रबंधक बेरुआरबारी रंजन तिवारी, सुरेश मिश्र,के के पांडेय,बिनोद पांडेय, ग्राम प्रधान मिश्रवलिया इरफान अहमद,मोइज्जुल इस्लाम,बशीर, एडवोकेट मनीष सिंह,त्रिभुवन तिवारी रमेश वर्मा,संतोष पांडेय आदि शामिल रहे। संचालन बांसडीह के शाखा प्रबंधक सौरभ चतुर्वेदी ने किया। व सबके प्रति आभार शाखा प्रबंधक विधाभवन नरायनपुर के अम्बरीष मिश्र ने किया।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE