बैरिया (बलिया)। 363 बैरिया विधानसभा क्षेत्र की सियासत ने सोमवार को यू टर्न लिया. तमाम कयासों बाजियो पर विराम लगा और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामधीर सिंह की पुत्र वधू आशनी सिंह, मोहन राम व सपा से बागी बने मनोज सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे अपना पर्चा दाखिल किया.
यहां के चुनावी समर में निर्दलीय उम्मीदवार अहम किरदार बनने जा रहे हैं. इनके उतर आने से नए सिरे से समीकरणों के आगाज की बातें चर्चा मे हैं. उधर, भारतीय जनता पार्टी से सुरेन्द्र सिंह ने भी इसी दिन अपना नामांकन दाखिल किया है. अहले सुबह से ही विधिवत पूजन अर्चन कर गांव व रास्ते मे पड़ने वाले उपासनास्थलों पर मत्था टेकते हुये प्रत्याशी अपने सहयोगियों के साथ जिला मुख्यालय के लिये रवाना हुए. उनके पीछे पीछे सहयोगियों व समर्थकों का हुजूम भी बलिया पहुंचा. इसके पूर्व बसपा प्रत्याशी जवाहर वर्मा पहले ही अपना पर्चा भर चुके हैं और सपा से प्रत्याशी व बैरिया विधायक जय प्रकाश अंचल मंगलवार को अपना पर्चा भरेंगे.