बैरिया(बलिया)। तहसील के प्रांगण में लेखपाल संघ के बैरिया तहसील अध्यक्ष राजाराम सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार शशिकांत मणि के खिलाफ धरना-प्रदर्शन शुरू किया है. लेखपालों ने नवागत एसडीएम अनिल चतुर्वेदी को पत्रक देकर मांग किया है कि तहसीलदार बैरिया का स्थानातरण किया. आरके कार्यालय से सम्बंधित निर्विवादित वरासत का कम्प्यूटरीकृत व खतौनी से आदेश प्रिंट लेखपालों को उपलब्ध कराने की मांग की. लेखपालों के वेतन बिल समय से न निकालने के लिए आक्रोश व्यक्त किया. बढ़े हुए वेतन में एरियर का समय से भुगतान न होने व अन्य भुगतान में देरी के लिए तहसीलदार को जिम्मेदार ठहराया. दाखिल खारिज में आनिवार्य रूप से लेखपालों का बयान नहीं लिए जाने के लिए निंदा किया. जिला स्तर पर वेतन बिल समय से बनाकर रजिस्ट्रार कानूनगों को निर्देशित करने की मांग किया व भूमिहीन आम आदमी बीमा योजना की सूची उपलब्ध कराने की मांग की. आक्रोशित लेखपालों से सीडीओ बीएन सिंह व एसडीएम अनिल चतुर्वेदी ने वार्ता कर धरना-प्रदर्शन समाप्त कराने की प्रयास किया. लेकिन लेखपाल तहसीलदार के स्थनन्तरण तक धरना-प्रदर्शन जारी रखने पर अड़े रहे.
इधर तहसीलदार शशिकांत मणि ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बताया. धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से मदन यादव, लक्ष्मण गुप्ता, सतीश चंद्र यादव, राजेन्द्र प्रसाद, शत्रुधन सिंह, ज्योति गुप्ता, शत्रुघ्न सिंह, मोतीलाल गुप्ता आदि लेखपाल मौजूद रहे.