बैरिया (बलिया)। कोतवाल केके तिवारी द्वारा गांव गांव में प्राथमिक विद्यालयों पर बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है. सोमवार को कोतवाल अपने हमराहियों के साथ प्राथमिक विद्यालय रानीगंज, पंचायत भवन कोटवा, प्राथमिक विद्यालय मधुबनी, पंचायत भवन मधुबनी, अंबेडकर विद्यालय मधुबनी, प्राथमिक विद्यालय सुरेमनपुर, गंगापुर, हेमंतपुर,करमानपुर, आदि प्राथमिक विद्यालयों पर जाकर वहां की स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था,शौचालय,विद्युत आदि का अवलोकन किया.
जहां जो समस्या देखे वहां के लिए प्रधानाध्यापक एवं संबंधित विभाग के लोगों से बात की. इसी क्रम में लगभग हर प्राथमिक विद्यालयों पर आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर उन्हें निर्भय होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया तथा किसी भी तरह की समस्या होने की जानकारी भी ग्रामीणों से ली गई. कोतवाल केके तिवारी ने ग्रामीणों को अपना मोबाइल नंबर दिया. जिससे वह किसी भी तरह की समस्या के समय तुरंत सूचना दे सकें.