बैरिया (बलिया)। दीपावली की पूर्व संध्या पर शनिवार को सपा नेता विनायक मौर्य के नेतृत्व में सपाजन शहीद स्मारक बैरिया पर पहुंच कर स्मारक की सफाई किए. फूल माला चढ़ा कर दीप जलाए.
इस अवसर पर देश को स्वतन्त्रता दिलाने वाले अमर शहीदों, स्वतन्त्रता सेनानियों, देश की सुरक्षा में लगे वीर जवानों को नमन किया गया. इस अवसर पर पदुम गुप्ता, योगेन्द्र यादव, अशोकानन्द, अनिल वर्मा, बलराम मौर्य, रंजीत, चन्दन, नृपेन्द्र, राजेश, गोपाल आदि मौजूद रहे.