बेल्थरारोड क्षेत्र के इन 26 गांवों में बदले जाएंगे नंगे और जर्जर बिजली के तार

बेल्थरारोड. विद्युत उप खण्ड बेल्थरारोड अन्तर्गत ग्राम विद्युत उपकेन्द्र अवाया से जुड़े 26 ग्रामों में ट्रांसफार्मर से निकली एलटी लाइन के जर्जर नंगे तारों के कारण बार-बार विद्युत आपूर्ति बाधा अब दूर हो जायेगी।

इसके निदान के लिए एनसीसी कम्पनी जर्जर नंगे तारों को हटाकर एबीसी कण्डक्टर (केबल) लगाने का कार्य अगले 15 दिनों में शुरु कर देगी।

विद्युत विभाग बेल्थरारोड के अवर अभियन्ता अवधेश कुमार ने बताया कि भुआरी, बिठुआ, चकमिल्कान, चौकिया, फरसाटार, जाहिदपुर, खैराखास, कुपट (अवायां), मझवलिया, मलेरा, मिश्रौली, मोलनापुर, पड़री, पड़सरा नदौली ताजपुर, पतनारी कीर्तूपुर, पिपरौली, रछौली, ससना बहादुरपुर, शेखपुर, सोनाडीह, तेन्दुहारी, तेलमा जमालुद्दीनपुर, उभांव व तुर्तीपार ग्राम में जर्जर नंगे तार हटाकर केबल लगाये जायेगें।

(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’